कानपुर देहात: महिला से गैंगरेप की उड़ी अफवाह, डीएम ने किया खंडन - गैंगरेप की अफवाह पर डीएम का बयान
यूपी के कानपुर देहात जिले में एक दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. हालांकि डीएम ने इसका खण्डन करते हुए कहा कि मामले में अफवाह फैलाई गई है.
डीएम ने दी मामले की जानकारी.
कानपुर देहात: जिले में एक दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों द्वारा महिला को जहर खिलाने और उस पर तेजाब फेंकने की कोशिश की गई. हालांकि डीएम ने इसका खण्डन करते हुए कहा कि यह अफवाह फैलाई गई है, जिसमें बाहरी लोग शामिल हैं. महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है, ऐसा पीड़ित महिला ने अपने बयान में बोला है. सिर्फ दबंगों द्वारा महिला को जहर खिलाने का मामला सामने आया है.
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा गैंगरेप, जहर खिलाने व तेजाब डालने का मामला सामने आया है, लेकिन इस पूरे मामले का डीएम ने खण्डन करते हुए कहा कि यह अफवाह फैलाई गई है, जिसमें कुछ बाहरी लोग शामिल हैं.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक दलित महिला के साथ दबंगों द्वारा गैंगरेप, जहर खिलाने व तेजाब डालने का मामला सामने आया था. मामले में अफवाह फैलाई गई है, जिसमें बाहरी लोग शामिल हैं. सभी आरोपियों की पहचान की गई है. पूछताछ की जा रही है. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने बताया कि गैंगरेप नहीं हुआ है. ऐसा पीड़ित महिला ने बयान में बोला है. सिर्फ महिला को दबंगों द्वारा जबरन जहर खिलाने का मामला सामने आया है.पढ़ें-कानपुर: आनंदेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, जानिए क्यों पड़ा ये नाम