उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डीएम राकेश ने की स्टीयरिंग ग्रुप के साथ बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - कानपुर देहात में स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक

यूपी के कानपुर देहात में डीएम राकेश कुमार सिंह ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप के साथ बैठक की. डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अभी से तैयारियां पूरी कर ली जाएं.

etv bharat
बैठक.

By

Published : Jun 4, 2020, 9:16 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप के साथ बैठक की. डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में संभावित बाढ़ से निपटने के लिये अभी से तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि बाद में समस्याओं का सामना न करना पड़े.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन संबंधित विभागों ने अभी तक अपनी कार्ययोजना नहीं दी है, वे 7 जून तक हर हाल में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना उपलब्ध करा दें. इस कार्य में संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा काल से पूर्व सभी बांधों का निरीक्षण कर तटबंधों के कटान एवं दरारों को रोकने हेतु प्रभावी उपाय किए जाएं. तटबंधों की सुरक्षा हेतु बाढ़ निरोधक कार्य किए जाएं.

नदी के जलस्तर की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष संचालित कराएं. सभी तहसीलदार पूर्व की भांति अपने क्षेत्रों में बाढ़, चैकियां, नावों एवं नाविकों की सूची, क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों का विवरण, पता और मोबाइन नंबर सहित उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details