कानपुर देहात: जनपद में डीएम राकेश कुमार सिंह ने सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घर पर सुबह 7 बजे से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करें. साथ ही 3 से 5 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयुष सोसाइटी की वेबसाइट पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन करें.
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि योग के माध्यम से स्वास्थ्य को ठीक रखते हुए प्रतिरोधक क्षमता को बढाना, तनाव से राहत प्रदान करना और योगाभ्यास से भलाई की भावना को बढ़ावा देना है. इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर और जनपद स्तर पर योग दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागियों को दो चरणों से होकर गुजरना होगा. प्रथम चरण में योगाभ्यास करते हुए अपनी 3 से 5 मिनट की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करनी होगी.
इस तरह से कर सकते हैं प्रतिभाग
अपलोड पोस्ट करते समय अनिवार्य रूप से #YogawithCMYogi का उपयोग करना होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज हैण्डल को टैग करना होगा. वहीं द्वितीय चरण में आयुष कवच एप का प्रयोग कर रहे सभी प्रतिभागियों हेतु एप पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा. जो प्रतिभागी इस एप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, वे उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ की वेबसाइट www.ayushup.in पर लाॅगिन कर रजिस्ट्रेशन पंजीकरण कर सकते हैं. उक्त प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 60 वर्ष के अधिक आयु के स्वस्थ्य सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं.
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
डीएम ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था भी है. राज्य स्तर पर विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार और तृतीय पुरस्कार 11 हजार है. जनपद स्तर पर विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1100 और तृतीय पुरस्कार 501 रुपये है. उक्त श्रेणी के पुरस्कारों को प्रदान करने हेतु प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित करने हेतु यह नियम रहेगा कि राज्य स्तर पर कम से कम एक हजार प्रतिभागियों का पंजीकरण हो.
इस स्थिति में नहीं होगा निर्धारण
यदि इससे कम प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं तो इस श्रेणी के उस वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का निर्धारण नहीं किया जाएगा. इसी प्रकार जनपद स्तर पर न्यूनतम 100 प्रतिभागियों का पंजीकरण होना अनिवार्य है. यदि 100 से कम प्रतिभागी प्रतिभाग करते हैं तो इस श्रेणी के उस वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण नहीं किया जाएगा. उक्त प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वेबसाइट www.ayushup.in पर उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं.