उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल, ग्रमीणों ने लिया हिस्सा - राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी कानपुर देहात

यूपी के कानपुर देहात में रविवार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक बड़ी चौपाल का आयोजन किया. इस चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.

etv bharat
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

By

Published : Mar 8, 2020, 11:26 AM IST

कानपुर देहात:जिले में रविवार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के सेरुआ गांव में एक बड़ी ग्राम चौपाल का आयोजन किया. इस चौपाल में जनपद के सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. साथ ही जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को सम्मानित भी किया. इस कार्यक्रम के दौरान गरीबों को कम्बल बांटे गए और उनको माला पहना कर सम्मानित भी किया गया.

जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल

जिलाधिकारी ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन
इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकारी द्वारा गरीबों के लिए चलाई गयी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना था, ताकि ग्रामीणों और जनपद के अधिकारियों के बीच पारदर्शिता बनी रहे. इस ग्राम चौपाल के माध्यम से जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को कई सौगातें भी दीं.

इसे भी पढ़ें- मथुरा:किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

सरवनखेड़ा ब्लाक के सेरुआ गांव में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में जिले के आला अधिकारीगण आए हुए थे. जन जन की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. साथ ही गांव में आज तक जितनी भी चीजे हुई हैं, उसका सत्यापन किया गया. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस गांव में सुंदरीकरण और खेल का मैदान भी बनाया जाएगा.
-राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details