कानपुर देहातः टोल प्लाजा में पैसा अधिक चुकाने के चलते जिले के मैजिक वाहन चालकों ने चक्का जाम कर रखा था. इसके चलते कानपुर से कानपुर देहात के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को डीएम ने एक टीम गठित कर टोल प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही, जिससे की सुचारू रूप से मैजिक वाहन चल सके और यात्रियों को परेशानी न हो.
टोल प्लाजा में फास्टर की व्यवस्था लागू
कानपुर से कानपुर देहात की ओर चलने वाले मैजिक वाहन चालकों को पहले बारा टोल प्लाजा से लोकल पास जारी किए गए थे, जिसका प्रतिदिन का शुल्क 220 रुपये लिया जाता था. शुल्क चुकाने के बाद वाहन दिन में कई बार टोल प्लाजा से गुजरते थे.
अब टोल प्लाजा में फास्टर की व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिसके बाद वाहन चालकों को अधिक रुपये चुकाने पड़ रहे हैं और लंबे जाम का भी सामना करना पड़ता था.