उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

100 दिनों के अंदर 508 नहर पुल और पुलियों का होगा निर्माण : डीएम डॉ. दिनेश चंद्र - canal bridge and culvert will be built in kanpur dehaat

कानपुर देहात में करोड़ों की लागत से बनाया जाएगा 508 नहर पुल और पुलिया. इसे लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए काम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा.

कानपुर देहात में करोड़ो की लागत से बनाया जाएगा 508 नहर और पुल
कानपुर देहात में करोड़ो की लागत से बनाया जाएगा 508 नहर और पुल

By

Published : Feb 28, 2021, 12:44 PM IST

कानपुर देहात : शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और एसडीएम के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें जिले की 508 नहर पुल और पुलियों की मरम्मत कार्य के साथ 22 नई पुलिया बनाई जाएगी. यह काम 434.22 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पुल या पुलियों के निर्माण में घाटिया सामग्री और भ्रष्टाचार न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. निर्माण के दौरान हुई लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

508 नहर पुल और पुलियों की मरम्मत के साथ 22 नए पुल और पुलियों का निर्माण

जिले में 508 नहर पुल और पुलियों की मरम्मत के साथ 22 नए पुल और पुलियों का निर्माण करना है. इसे लेकर जिला अधिकारिय डॉ. दिनेश चंद्र ने माती कलक्ट्रेट स्थित एनएचआई के अधिकारियों और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी मौर्या के साथ बैठक की. जिसमें सभी अधिकारियों को पुलियों के निर्माण को लेकर हिदायत दी गई. वहीं बाद में जिलाधिकारी ने कहा कि नहर पुल और पुलियों की मरम्मत के साथ नए निर्माण 100 दिनों में पूरे कराना प्राथमिकता है. कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध हो, इसके लिए समीक्षा बैठक की गई है. पुलियों के पुनर्निर्माण से यातायात में असुविधा होगी. डीएम ने कहा कि नहरों पर बने पुल और पुलियों की मरम्मत से आवागमन भी सुरक्षित होगा.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी मौर्या ने बताया कि 22 नए पुल और पुलियों का निर्माण 129.12 लाख की लागत से और 508 पुल और पुलियों की मरम्मत 305.10 लाख की लागत से होगा. ये कार्य 100 दिनों के अंदर होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details