उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करने का डीएम ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में शनिवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रवासी मजदूरों का श्रेणी के अनुसार डेटा तैयार करें, जिससे उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

etv bharat
बैठक

By

Published : Jul 18, 2020, 6:27 PM IST

कानपुर देहातः जिले में प्रवासी मजदूरों को जल्द रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर डीएम ने शनिवार को बैठक की. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में गैर राज्यों में काम कर रहे लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है.

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना काल में गैर राज्यों में काम कर रहे लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से उन्हें राशन सहित अन्य सहयोग दिया जा रहा है. अब ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए श्रमिक आयोग का गठन भी किया गया है.

उन्होंने श्रम परिवर्तन अधिकारी, पीडी, जिला सेवायोजन अधिकारी सहित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जो भी प्रवासी मजदूर जनपद में आए हैं, उनका फाइनल डेटा श्रेणी अनुसार तैयार कर लें, जिससे उद्योग उपायुक्त के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि एक भी मजदूर इस फीडिंग में जनपद का छूटना नहीं चाहिए. कोरोना काल में जो भी प्रवासी मजदूर जनपद में आए हैं, उनका फाइनल डेटा श्रेणी अनुसार जल्द से जल्द तैयार कर लें, जिससे उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details