कानपुर देहातः जिले में प्रवासी मजदूरों को जल्द रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर डीएम ने शनिवार को बैठक की. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन में गैर राज्यों में काम कर रहे लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है.
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना काल में गैर राज्यों में काम कर रहे लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से उन्हें राशन सहित अन्य सहयोग दिया जा रहा है. अब ऐसे लोगों को रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए श्रमिक आयोग का गठन भी किया गया है.