उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डीएम ने दिए निर्देश, रेड जोन से आने वाले अधिकारियों का हो स्वास्थ्य परीक्षण - कोविड 19 खबर

कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के रेड जोन से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.

कानपुर देहात जिलाधिकारी.
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Apr 29, 2020, 5:51 PM IST

कानपुर देहात: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि रेड जोन से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए.

245 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
बैठक में सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 329 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 245 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीएम ने निर्देश दिया कि निगेटिव आने वाले लोगों का ध्यान रखा जाए और मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, दवाएं आदि की कमी नहीं होनी चाहिए. कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी.

अधिकारियों का हो स्वास्थ्य परीक्षण
डीएम ने कहा कि जो कर्मचारी रेड जोन से आकर जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details