कानपुर देहात:जनपद में डीएम राकेश कुमार सिंह और एसपी अनुराग वत्स ने कोरोना वायरस के चलते डेरापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कम्युनिटी किचन का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि मीनू के तहत ही भोजन बनाया जाये. खाना बनाने और पैक करने वाले मास्क और ग्लव्स का उपयोग करें.
कानपुर देहात: डीएम ने खाना बनाने और पैक करने वालों को किया सर्तक
यूपी के कानपुर देहात में डीएम राकेश कुमार सिंह और एसपी अनुराग वत्स ने कम्युनिटी किचन का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को दिशा-निर्देश दिए.
डीएम ने एसडीएम को जारी किए दिशा-निर्देश
डीएम ने कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि खाना बनाने में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. सब्जियों को लाने के बाद अच्छे से धोकर खाना बनाया जाये. खाना बनाने और पैक करने के दौरान मास्क और ग्लव्स लोगों से अवश्य लगवाएं और उनके हाथों को बार-बार सैनिटाइज कराते रहें.
खाना बनाने और पैक करने वालों का बीच-बीच में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहें. कोरोना महामारी के चलते किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए. इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.