कानपुर देहात: जिले में देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस बैठक के दौरान कई विभागों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कई विभागों की राजस्व वसूली को लेकर जनपद में स्थिति ठीक नही है, जिसको लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.
जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक
कानपुर देहात: राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
यूपी के कानपुर देहात में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार से अधिकारियों की शिथिलता और उदासीनता को बर्दाश्त नही किया जाएगा.
बैठक जनपद कानपुर देहात के माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली को लेकर जनपद के कई विभागों की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है और उनकी क्रमिक उपलब्धि भी गत माह की मासिक वसूली के सापेक्ष बहुत पीछे है, जिसको लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई है. डीएम ने कहा कि इस माह विशेष प्रयास कर सभी क्षेत्राधिकारी वसूली में बड़ा सुधार लाएं. डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपनी तहसील के प्रत्येक मद में सबसे बड़े बकायेदारों के नाम चिन्हित कर उसे सार्वजनिक कर वसूली के लिए दबाव बनाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार से अधिकारियों की शिथिलता और उदासीनता को बर्दाश्त नही किया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हैं. उन्हें भी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. अपने-अपने नगर निकायों में साफ सफाई व्यवस्था ठीक करें. किसी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी. इस बैठक के दौरान जनपद के समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे.