उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डीएम ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - कानपुर देहात डीएम

यूपी के कानपुर देहात में डीएम ने लाॅकडाउन को लेकर कलेक्ट्रेट में आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा है कि इस महामारी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर की समीक्षा बैठक.
डीएम ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर की समीक्षा बैठक.

By

Published : May 6, 2020, 9:53 PM IST

कानपुर देहात: जिले में डीएम ने कोरोना वायरस और लाॅकडाउन को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जनपद में चल रहे कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.

जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे कम्युनिटी किचन की समीक्षा करते हुए कहा कि खाने की पैकिंग सही प्रकार से की जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस महामारी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राशन वितरण की दुकानों में प्रॉपर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए, मास्क अवश्य लगवाएं और सैनिटाइजर अवश्य उपलब्ध रहे.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें

वहीं डीएसओ द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि करीब 65 प्रतिशत राशन वितरण जनपद में हो गया है. इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो रही है. 10 ब्लॉकों से करीब 10950 नए राशन कार्ड के आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 8605 बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details