कानपुर देहात: जिले में डीएम ने कोरोना वायरस और लाॅकडाउन को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जनपद में चल रहे कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.
जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे कम्युनिटी किचन की समीक्षा करते हुए कहा कि खाने की पैकिंग सही प्रकार से की जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस महामारी में किसी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राशन वितरण की दुकानों में प्रॉपर सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए, मास्क अवश्य लगवाएं और सैनिटाइजर अवश्य उपलब्ध रहे.