उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पदभार संभालते ही डीएम ने सदर नाजिर पर ठोका जुर्माना, ये थी वजह - कानपुर देहात में सदर नाजिर पर जुर्माना

यूपी के कानपुर देहात में पदभार संभालते ही डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने अपने कार्यशैली का नमूना अधिकारियों के सामने पेश कर दिया है. डीएम ने सदर नाजिर को पॉलिथीन का कैरी बैग लिए देखते ही जुर्माना ठोक दिया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मचा है.

etv bharat
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह.

By

Published : Aug 23, 2020, 9:09 PM IST

कानपुर देहातः जिले के नए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पदभार संभालते ही अपनी कार्यशैली से मातहतों को संदेश दे दिया है कि गड़बड़ी और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी. अच्छा काम करने वाले सराहे जाएंगे. उन्होंने पॉलिथीन के कैरी बैग लिए सदर नाजिर जगदीश यादव पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगा दिया है. वहीं कोरोना महामारी में अच्छे कार्य और जानकारी देने पर डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित और एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज को 101 रुपये का पुरस्कार दिया. उन्होंने कहा कि सफाई और पॉलिथीन हटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

जनपद कानपुर देहात के नवागंतुक डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पदभार संभालते ही सबसे पहले वह सर्किट हाउस पहुंचे. इसके बाद कलक्ट्रेट स्थित कोषागार में चार्ज लिया. बाद में कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर नाजिर को पॉलिथीन के कैरी बैग लिए देख बहुत नाराजगी जताई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बातचीत में डीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं प्राथमिकता पर रहेंगी. हर योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन होगा.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पॉलीथिन हटाना उनकी प्राथमिकता पर है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और अन्य कर्मचारी अनुपस्थित जनपद में नहीं रहेंगे. इससे पूर्व उन्होंने कलक्ट्रेट में बने कोविड कंट्रोल रूम में जानकारी ली. एनआइसी में पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा को चेक किया. उन्होंने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज सोनी और लाल सिंह से फोन पर बात कर सुविधा और इलाज की जानकारी ली.

खाद्य एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी आरके गुप्ता को डीएम ने कोविड अस्पताल में खानपान की व्यवस्था का प्रभारी बनाया है. प्रतिदिन व्यवस्था जांचने और इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इस दौरान सीडीओ जोगिंदर सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजस्व साहब लाल, एएसपी अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडेय, सभी एसडीएम और जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details