कानपुर देहातः जिले के नए डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पदभार संभालते ही अपनी कार्यशैली से मातहतों को संदेश दे दिया है कि गड़बड़ी और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी. अच्छा काम करने वाले सराहे जाएंगे. उन्होंने पॉलिथीन के कैरी बैग लिए सदर नाजिर जगदीश यादव पर पांच सौ रुपये जुर्माना लगा दिया है. वहीं कोरोना महामारी में अच्छे कार्य और जानकारी देने पर डीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित और एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज को 101 रुपये का पुरस्कार दिया. उन्होंने कहा कि सफाई और पॉलिथीन हटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
जनपद कानपुर देहात के नवागंतुक डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने पदभार संभालते ही सबसे पहले वह सर्किट हाउस पहुंचे. इसके बाद कलक्ट्रेट स्थित कोषागार में चार्ज लिया. बाद में कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया. इस दौरान सदर नाजिर को पॉलिथीन के कैरी बैग लिए देख बहुत नाराजगी जताई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बातचीत में डीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं प्राथमिकता पर रहेंगी. हर योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन होगा.