कानपुर देहातः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है. जनपद कानपुर देहात का जिला प्रशासन भी इस महामारी से निपटने के लिए सतर्कता बनाए हुए है.
डीएम और एसपी ने जांची लॉकडाउन की स्थिति
शनिवार को कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार और एसपी ने लॉकडाउन की स्थिति जांचने के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लॉक डाउन की हकीकत जांचने के लिये डीएम और एसपी ने रोड में लगी दुकानों, बाजारों और बैंकों में लगी भीड़ को देखा.
हालांकि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कोई खामी नजर नहीं आई. जिले की दुकानों, बाजारों और बैंकों में लगी भीड़ में लोग पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. जिसे देखकर डीएम और एसपी ने संतुष्ट होकर लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की. निरीक्षण के जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश पर भोगनीपुर तहसील में गरीब और मजदूरों को मुफ्त भोजन देने की व्यवस्था के लिए चेक दिया.
ये पढ़ें-कानपुर में बनाई गई अस्थाई जेल, इलाज के बाद जमातियों को रखने की तैयारी