कानपुर देहात: जनपद में डीएम एसपी ने लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान डीएम-एसपी ने रूरा व डेरापुर में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भोजन को पैक करते समय खाने की पर्याप्त मात्रा रखें, जिससे कोई व्यक्ति भूखा न रहे. भोजन बनाने वक्त साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए.
कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संयुक्त रूप से रूरा नगर पंचायत के अन्तर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डेरापुर नगर पंचायत के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी किचन तहसील डेरापुर प्रांगण में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया.
डीएम एसपी ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोजन की मात्रा, गुणवत्ता आदि की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाए. किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. कहा कि खाना बनाते व पैक करते समय सभी लोग मास्क, ग्लव्स पहनकर ही कार्य करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करें. साथ ही खाने की मात्रा पर्याप्त होनी चाहिए जिससे कोई भूखा न रहे.
जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिया निर्देश जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि बैंकों व जन सेवा केन्द्रों में भीड़ न लगने दें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित कराएं. इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को राहत सामग्री के लिए वकील कृष्ण कुमार ने 11 हजार रूपये का चेक सौंपा. जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.
वकील, कृष्ण कुमार ने 11 हजार रूपये का चेक दिया. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील भी की कि इस महामारी के चलते अपने स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें तथा जब घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाकर निकलें. इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकान्त राजवंशी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे.