उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान का विरोध करना पड़ा भारी, न सड़क बनने दी और न नाली

कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के गजनेर क्षेत्र के नारायणपुरवा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कुछ परिवारों को परेशान करने का मामला सामने आया है. गांव के कुछ परिवारों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान की गलत नीतियों का विरोध किया था जिसके बदले में वे हमारे घर के पास न तो सड़क बनने दे रहे हैं और न ही नाली. पीड़ित परिवारों ने इस मामले में जिला अधिकारी को शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ग्राम प्रधान की मनमानी
ग्राम प्रधान की मनमानी

By

Published : Jan 6, 2021, 5:38 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात के कुछ परिवार इन दिनों ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते परेशान हैं. ग्राम प्रधान के इशारे पर कुछ परिवारों को जानबूझकर सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है.

ग्राम प्रधान की मनमानी

पूरा मामला

मामला कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील के गजनेर क्षेत्र के नारायणपुरवा गांव का है. इस गांव में कुछ परिवारों ने ग्राम प्रधान के कुछ फैसलों का खुलकर विरोध किया था. इस बात से खफा होकर ग्राम प्रधान ने इन परिवारों को परेशान करना शुरू कर दिया. ग्राम प्रधान के इशारे पर इन परिवारों के इलाके में न तो पक्की सड़क है और न ही गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाली.

ग्राम प्रधान की शिकायत

ग्राम प्रधान की मनमानी से परेशान होकर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. गांव के दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान हमारे इलाके में न तो सड़क बनने दे रहे हैं और न ही नाली बनवाई है. सचिव भी प्रधान का ही साथ दे रहे हैं. ऐसे में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस बारे में जिला अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है.

जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले में जब जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इस पूरे मामले में ब्लाक की टीम को जांच करने के लिए कहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details