उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहातः सभी उप मजिस्ट्रेट जिले में करें भ्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. उन्होंने इस बैठक में सभी मजिस्ट्रेट के लिए निर्देश जारी किया.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : May 8, 2020, 3:25 PM IST

कानपुर देहात: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक
जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन जिले में भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही वे अपनी-अपनी सूचना कन्ट्रोल रूम में देगें. उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान जहां कहीं भी भीड़-भाड़ हो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन स्तर से भी मॉनीटरिंग की जा रही है. सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें. जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें प्राइमरी और जूनियर विद्यालय में रखा जाए. उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था को जांचा जाए. वहीं जिन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है, उनकी जांच कराई जाए.

यदि कोई सचिव, प्रधानगण लापरवाही करते हैं तो, उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम में दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानों में जाकर देखा जाए कि कहीं कोई दुकानदार अधिक रेट पर सामग्री तो नहीं बेच रहा है. यदि कोई दुकानदार ज्यादा दामों में सामग्री दे रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details