कानपुर देहात:जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी जनपदवासियों से जिलाप्रशासन की मदद करने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना दी जाए, जिससे उनकी जांच कराई जा सके और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने लोगों से सहयोग की अपील की
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को दखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना जल्द से जल्द जिला प्रशासन को दी जाए.
जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
जनपद के अलग क्षेत्रों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर ग्रामीणों और जनपदवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आए हुए हैं, इसकी सूचना तत्काल रूप से जिलाप्रशासन और क्षेत्रीय प्रशासन को दी जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.
जिलाधिकारी ने कहा की जो लोग बिना बताए ही गांव में पहुंच रहे हैं, उन पर निगरानी रखी जाए. इसके साथ ही गांव के लोगों को सचेत कर दिया जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे. उन्होंने कहा की जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे हैं, उन्हें समय से खाना भी उपलब्ध कराया जाए. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए. इस दौरान एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे.