उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने लोगों से सहयोग की अपील की

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को दखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना जल्द से जल्द जिला प्रशासन को दी जाए.

प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रहा है जागरूक
प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रहा है जागरूक

By

Published : May 15, 2020, 9:53 PM IST

कानपुर देहात:जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी जनपदवासियों से जिलाप्रशासन की मदद करने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना दी जाए, जिससे उनकी जांच कराई जा सके और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
जनपद के अलग क्षेत्रों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर ग्रामीणों और जनपदवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहर से आए हुए हैं, इसकी सूचना तत्काल रूप से जिलाप्रशासन और क्षेत्रीय प्रशासन को दी जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

जिलाधिकारी ने कहा की जो लोग बिना बताए ही गांव में पहुंच रहे हैं, उन पर निगरानी रखी जाए. इसके साथ ही गांव के लोगों को सचेत कर दिया जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे. उन्होंने कहा की जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे हैं, उन्हें समय से खाना भी उपलब्ध कराया जाए. इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए. इस दौरान एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details