कानपुर देहात:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साक्षी गर्ग ने शुक्रवार को क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कानपुर देहात: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण - covid-19 news updates
न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवन्त कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद में स्थित क्वारंटीन सेन्टर के निरीक्षण के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात को निर्देशित किया गया है.
क्वारंटीन सेंटरों का किया जा रहा निरीक्षण
निर्देशों के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव साक्षी गर्ग द्वारा सीएचसी अकबरपुर और तहसील अकबरपुर के अन्तर्गत स्थित अन्य क्वारंटीन सेन्टर अनंतराज नर्सिंग इंस्टीट्यूट अकबरपुर और प्रभाव इंजीनियरिंग कॉलेज बारा में निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने पाया कि, इन क्वारंटीन सेन्टर्स पर लोगों के लिए उचित प्रबन्ध किया गया है. साथ ही इन क्वारंटीन सेन्टर में रास्ते पर आने-जाने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करके उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है. साथ ही खाने के लिए कम्युनिटी किचन की भी व्यवस्था की गयी है. जिसकी मदद से लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.