उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

कानपुर देहात जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों को शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक की
समीक्षा बैठक की

By

Published : Feb 25, 2021, 10:51 PM IST

कानपुर देहात:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को शस्त्र लाइसेंस धारकों को चिह्नित करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी अधिकारियों से कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के आपराधिक इतिहास और रिकॉर्ड देखकर उचित कार्रवाई करे. इसमे एक भी अपराधी बक्सा न जाए.


शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूस जमा कराने के निर्देश
माती स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में जिले के सभी एसडीएम और पुलिस विभाग के अफसरों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने अफसरों से कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारकों से खोखे की भी जानकारी ले. साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूस जमा कराने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा जिले में बनाए गए बूथ पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़े:साथी के साथ मिलकर रिश्तेदार के घर की थी चोरी, 2 गिरफ्तार

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा है कि रूट चार्ट तैयार करे, जिससे चुनाव के दौरान कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर उचित कदम उठाए जाएं. इस दौरान प्रभारी एएसपी धनश्याम चौरासिया, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर राजीव राज.समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details