उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आधार कार्ड सेंटर पर अवैध वसूली करना पड़ा संचालक को भारी - संचालक पर अवैध वसूली का आरोप

यूपी के जनपद कानपुर देहात में उस समय हड़कंप मच गया. जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर बीएसए और एसडीएम अकबरपुर ने भारी पुलिस बल के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर में छापेमारी की. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आधार सेंटर पर छापेमारी
आधार सेंटर पर छापेमारी

By

Published : Sep 10, 2020, 7:42 PM IST

कानपुर देहातः जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर बीएसए और एसडीएम अकबरपुर ने भारी पुलिस बल के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर पर छापेमारी करते हुए अनिमितताएं मिलने पर सीज की कार्रवाई की है. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. वहीं आधार कार्ड संचालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, जनपद के प्रत्येक बीआरसी से दो स्थानों पर योगी सरकार ने सरकारी विद्यालयों के छात्रों और उनके परिजनों के निःशुल्क शत प्रतिशत आधार बनवाने के उद्देश्य से आधार कार्ड सेन्टरों का संचालन करने का निर्देश दिया था. जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अध्यापकों और अनुदेशकों को दी गई थी. साथ ही सरकार ने इसके लिए संसाधन भी उपलब्ध कराए थे, लेकिन इन आधार कार्ड सेन्टर में आधार बनवाने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही थी. साथ ही काफी अनिमितताएं भी बरती जा रही थी.

कुछ यही हाल अकबरपुर बीआरसी के रूरा स्थित आधार कार्ड सेंटर का था. दरअसल, शासन के निर्देश पर अकबरपुर बीआरसी द्वारा अनुदेशक सूर्यभान सिंह को आधार बनाने वाली मशीन उपलब्ध कराई गई थी. आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 2 सौ से 8 सौ तक रुपये की वसूली की करना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से की. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त और एसडीएम अकबरपुर आनन्द सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रूरा कस्बे के मिश्रा मार्केट स्थित आधार कार्ड सेंटर में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान सेंटर में आधार कार्ड बनाने में अनिमितताएं मिलीं. साथ ही कोरोना काल के बीच भारी भीड़ भी मौजूद थी. जिसके चलते एसडीएम ने सेंटर में काम करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सेंटर को सीज कर दिया है. वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए शिक्षा विभाग में अनुदेशक पद पर कार्यरत सेंटर संचालक सूर्यभान सिंह मौके से भाग निकला. पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इन आधार कार्ड सेंटरों में केवल प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता का ही आधार बनना है.अन्य किसी का आधार नहीं बनाया जाना था, लेकिन इस सेंटर संचालक सूर्यभान सिंह जो कि अनुदेशक भी हैं. 2 सौ से 8 सौ रुपये लेकर गलत तरीके से लोगों के आधार बना रहा था. जिसके चलते छापेमारी की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details