कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक
यूपी के कानपुर देहात में मंगलवार को पीस कमेटी की एक बैठक हुई. इस बैठक मेंं रमजान के महीने को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी धर्मगुरुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा.
कानपुर देहात:जनपद में लॉकडाउन के चलते रमजान के त्यौहार को देखते हुए मंगलवार को पीस कमेटी की एक बड़ी मीटिंग का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. इस मीटिंग में सभी क्षेत्रों के काजी, मौलवी और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया.
पीस कमेटी की मीटिंग में रमजान के महीने को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई को लेकर सभी धर्मगुरुओं को बताया गया. धर्मगुरुओं से कहा गया कि सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए दूरियां बनाकर रखेंगे. साथ ही रोजेदार अपना रोजा इफ्तारी करके अपने ही घरों में रोजा खोले और मस्जिदों में न जाएं. घर में ही रमजान के महीने में पांचों वक्त की नमाज पढ़ें.
मीटिंग में मौजूद रहे सीओ और एसडीएम ने सभी लोग से रमजान के महीने में जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की अपील की.