कानपुर देहात: जिले में लगातार कोरोना पॉजीटिव मामले आने से जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है, जिसके चलते जनपद के सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग रखने की व्यवस्था की जाए. वहीं कहा गया है कि इस मामले में कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
कानपुर देहात में कोरोना मामले को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त - dm rakesh kumar singh
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कोरोना मामले को जिला प्रशासन का अलर्ट दिखाई दे रहा है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि बाहर से आने वाले लोगों को तुरंत चिन्हित करते हुए क्वारंटाइन किया जाए. वहीं ग्राम प्रधान से कहा गया है कि गांव में अपना मोबाइन नंबर प्रसारित करें, जिससे किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर लोग अवगत करा सकें.
कोरोना मामले में नहीं होनी चाहिए लापरवाही
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा की बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को घर पर न रखा जाये. उन्हें क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जाये और उनकी सही से लगातार जांच की जाए. उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा की गांव में अपना मोबाइन नंबर प्रसारित करा दें, जिससे की किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो उन्हें लोग अवगत करा सकें. जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करा दें ताकि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं वह स्वयं ही प्रशासन को सूचना देंगे.
बाहर से आने वालों को किया जाए क्वारंटाइन
गांव वालों को भी बता दिया जाए की बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देंगे. जानकारी मिलने पर उनकी प्रॉपर जांच की जाये और उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाये. क्वारंटाइन के वक्त जिन लोगों का सैंपल जांच के लिए गया है उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही छोड़ा जाये. जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी लोगों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया की पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें. किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर राजीव राजव, तहसीलदार, बीडीओ मलासा एमओआईसी मलासा आदि उपस्थित रहें.