उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 6 से ज्यादा लोग घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

यूपी के जनपद कानपुर देहात में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों के करीब 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

By

Published : Aug 30, 2020, 7:45 AM IST

कानपुर देहात:जनपद के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस विवाद में दोनों पक्षों के 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से गम्भीर रूप से घायल लोगों को कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर किया गया.

दरअसल, जनपद कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरी निवादा रतनपुर गांव में गंगाराम मक्का उड़ा रहे थे. उसका कूड़ा उड़कर पड़ोस में संतोष पुत्र सूबेदार के घर में जा रहा था, जहां पर खाना बन रहा था. संतोष कुमार ने इसका एतराज किया तो गंगाराम अपने पुत्रों और परिवारी जनों के साथ लाठी, डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर संतोष के दरवाजे पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

इस मारपीट में अमित कुमार, अंशु, विमल पुत्र संतोष, संतोष और पत्नी मिथिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर हालत में स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डॉ. सौरभ शाक्य ने उनका उपचार किया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोतवाल चंद्र शेखर दुबे ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

थाना रसूलाबाद पुलिस का कहना है कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. उपचार के बाद मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही जैसे तहरीर मिलती है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details