कानपुर देहात :जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रानियां स्थित खानचंद्रपुर गांव में ट्रेवल एजेंसी संचालक ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. परिजन उसे गंभीर हालत में कानपुर देहात से कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल ले गए. वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि पड़ोस के गांव के कुछ युवकों से विवाद करने पर पिता ने उसे फटकार लगाई थी.
यह भी पढ़ें :पति समेत चार लोगों पर देर शाम हत्या की रिपोर्ट दर्ज
पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि युवक का नाम राहुल यादव है और वह एक ट्रेवल एजेंसी चलाता है. जांच में पता चला है कि युवक का पड़ोस के जरिहा गांव के युवकों से विवाद हुआ था. इसका उलाहना घर आने पर पिता राम कुमार ने राहुल को फटकार लगाई थी.
इससे क्षुब्ध होकर उसने घर के अंदर पिता के ही लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली. वहीं, चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय ने बताया कि घर में परिजन नही मिले हैं. रिवाल्वर को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. युवक का कानपुर में उपचार लग रहा है. यहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.