उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन के लिए CDO बनी प्राची ने कहा, दिव्यांग होने पर दुख नहीं - Disabled student Prachi

महिला कल्याण निदेशालय के निर्देश पर कानपुर देहात की मेघावी छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाया गया. इसके तहत जिले की दिव्यांग छात्रा प्राची को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया.

एक दिन के लिए CDO बनी प्राची
एक दिन के लिए CDO बनी प्राची

By

Published : Jan 30, 2021, 8:56 PM IST

कानपुर देहात :जिले में एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी के रूप में दिव्यांग प्राची ने शनिवार को पदभार संभाला. साथ ही जनपद के अलग अलग विभागों में बेटियों को एक दिन के लिए नियुक्त किया गया था. एक बेटी जनपद की डीएम बनी, तो दूसरी बेटी पुलिस अधीक्षक. जिले के सभी विभागों में एक दिन जिम्मेदार पद पर रहकर बेटियों ने कार्य किया. इनमें सबसे खास दिव्यांग प्राची थी, जो अति पिछड़े इलाके व गरीब परिवार से है.

सीडीओ सौम्या पांडे के साथ छात्रा प्राची.

मेघावी छात्रा प्राची को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) का पद संभालने का मौका मिला. प्राची ने सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए कई कार्यवाही भी तेजी से कर डाली. प्राची के कार्यों की सराहना खुद जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने की. उन्होंने कहा कि प्राची, बेटी-बेटों में फर्क समझने वालों के लिए नजीर है. 12वीं की छात्रा प्राची मलासा की रहने वाली है. इसी क्रम में राजपुर की रहने वाली लक्ष्मी कटियार को एक दिन का डीएम बनाया गया. अन्य प्रशासनिक पदों पर भी मेधावी छात्राओं ने पद पर रहते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

एक दिन के लिए CDO बनी प्राची.
ETV भारत की टीम ने प्राची से बातचीत की. इस दौरान प्राची ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनको दिव्यांग होते हुए भी सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई. दिव्यांग होने पर आज वह दुखी नहीं हैं. प्राची ने कहा कि समाज में दिव्यांग बेटी होना अभिशाप नहीं है. सभी दिव्यांग बेटियों को अपने आप को किसी से कम नहीं समझना चाहिए, वो भी अपनी उड़ान भर सकती हैं.
अधिकारियों के साथ कार्यालय में प्राची.

प्राची निरीक्षण के लिए जा रही थी इसी दौरान रास्ते में उन्हें दो बाइक वाले दिखे, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था. प्राची ने उनको रोककर चालान किया. इसके अलावा प्राची ने विभाग में कई कार्य किए. विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी प्राची की काफी सराहना की है.

-सौम्या पांडे, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details