उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शुरू हो गई नकलविहीन परीक्षा: दिनेश शर्मा - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा होना शुरु हो गई है. प्रदेश सरकार में अपराध नियंत्रण में है. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 2:51 PM IST

कानपुर देहात: डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिह भोले के गाव कंचौसी पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में बुजुर्गो का सम्मान एवं गोष्ठी की और इस कार्यक्रम में उनके अलावा कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण भी मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पत्रकार वार्ता करते हुए

पत्रकारों के सवाल में उलझे डिप्टा सीएम-
डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि की उत्तर प्रदेश में बाढ़ क्षेत्र में लोगों को परेशानी नही होने दी जाएगी. उनकी जो जायज मांग होगी सरकार द्वारा पूरी की जाएगी तो वहीं पर जनपद कानपुर देहात में स्वास्थ्य सेवा बदहाली के सवाल पूछे जाने पर कहा की पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बहेतर हुई है और सवालों से बचते हुए कहा कि जबाब हो गया.अब दूसरा प्रश्न करिए.

उसके बाद डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा उनके ही विभाग शिक्षा की बदहाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी ही पीठ थपथपाई और कहा कि पूरे सूबे में नकल व्यवस्था खत्म हो गई है. पत्रकारों के कुछ अहम सवालों के जबाब दिए तो कई सवालों में डिप्टी सीएम खुद ही चक्कर खाते नजर आए.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: अक्टूबर से शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण

Last Updated : Sep 26, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details