कानपुर: जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जनपद की विधानसभा सिकंदरा क्षेत्र के गुरदही बुजुर्ग गांव के एक किसान योगेंद्र शुक्ला के घर मे लगे हैंडपंप से अचानक डीजल जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा. यह देखकर लोगों में कौतुहल पैदा हो गया. देखते ही देखते हैंडपंप से डीजल निकलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. इसकी सूचना होने पर पूरा गांव इसे देखने उनके घर पर एकत्रित हो गया.
सील किया गया हैंडपंप
हैंडपंप में से डीजल निकलने की जानकारी होने पर एसडीएम आरसी यादव व सीओ राजाराम चौधरी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने हैंडपंप सील करा दिया है.
हैंडपंप से निकला तरल पदार्थ
गुरदई बुजुर्ग गांव में योगेंद्र शुक्ल के आंगन में इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है, उस हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगा है. रविवार शाम को सबमर्सिबल पंप चलाने पर पेट्रोलियम तेल की गंध महसूस होने के साथ ही मटमैला पानी निकलने लगा. उन्होंने प्लास्टिक गिलास व ड्रम में पानी भर लिया. पानी की ऊपरी सतह पर पेट्रोलियम तेल की परत एकत्र हो गई. उन्होंने इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी. इस पर किसी ने एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव को सूचना दे दी. वहां एसडीएम व सीओ राजा चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे.
जिलाधिकारी को दी गई सूचना
एसडीएम ने हैंडपंप से निकल रहे तरल पदार्थ का नमूना लिया. इसके बाद हैंडपंप को सील कर दिया है. नमूना जांच के लिए लखनऊ लैब में भेज दिया गया है और पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है.