उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहातः धर्मकांटा मैनेजर का हुआ अपहरण, फोन पर मांगी 20 लाख की फिरौती - कानपुर देहात पुलिस

यूपी के कानपुर देहात में धर्मकांटा मैनेजर के अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने फोन पर परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी है. पुलिस ने टीम बनाकर अपहृत मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है.

कानपुर देहात में धर्मकांटा मैनेजर का अपहरण.
कानपुर देहात में धर्मकांटा मैनेजर का अपहरण.

By

Published : Jul 19, 2020, 5:34 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 5:47 AM IST

कानपुर देहात:यूपी के कानपुर में हुए अपहरण कांड के बाद कानपुर देहात में भी एक अपहरण का मामला सामने आया है. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां धर्मकांटा मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. सुराग न मिलने पर घरवालों ने उसका फोन मिलाया तो दूसरी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने उसे अगवा करने की बात कहकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कर मैनेजर की तलाश तेजी से शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है. यहां पुखरायां कस्बे धर्मकांटा पर सो रहे मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए. इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो दूसरी तरफ से किसी ने उनके अपहरण होने की बात कहकर 20 लाख की फिरौती मांगी है.

चौरा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसका भाई बृजेश कुमार गांव के पास हाईवे किनारे स्थित नेशनल धर्मकांटा में मैनेजर है. वह शुक्रवार की शाम घर से धर्मकांटा में ड्यूटी करने के लिए निकला था. लेकिन उसी समय धर्मकांटा मालिक गांव के ही जावेद भी पहुंच गए. वह रात 12 बजे घर चले आए थे. बृजेश धर्मकांटा के कमरे में अंदर से ताला लगाकर सो गया था. लेकिन कमरे के बाहर डेरापुर थाना क्षेत्र के गलुवापुर निवासी जेसीबी चालक रवि और हेल्पर गजनेर के तिलौची निवासी भोला भी सो रहे थे.

शनिवार की सुबह जब ड्यूटी के लिए चौरा गांव का ही निवासी नहीम पहुंचा तो उसको धर्मकांटा के कमरे में बाहर ताला लगा मिला और जेसीबी चालक और हेल्पर मौजूद थे. नहीम को बृजेश धर्मकांटा में नहीं मिला तो जेसीबी के चालक और हेल्पर से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सुबह हम जगे तो ताला बंद था. इसके बाद नहीम चौरा गांव स्थित घर पहुंचा और परिजनों को मामले की जानकारी दी.

फोन पर मांगी 20 लाख की फिरौती
इसके बाद चचेरे भाई सर्वेश ने बृजेश के मोबाइल पर फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन रिसीव कर बृजेश के अरहरण होने की बात कही. यही नहीं उस व्यक्ति ने पांच दिनों में 20 लाख रुपये की फिरौती देकर बृजेश को मुक्त कराने की बात कही है. इसके साथ ही फिरौती की रकम न देने पर बृजेश को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए टीम बनाकर बृजेश की तलाश शुरू कर दी है.

सीओ ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भोगनीपुर सीओ आशा पाल सिंह ने बताया कि अपहरण की आशंका में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस की कई टीमों को जांच के लिए लगाया गया है. जल्द ही हम बृजेश को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगें.

Last Updated : Jul 19, 2020, 5:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details