कानपुर देहात:यूपी के कानपुर में हुए अपहरण कांड के बाद कानपुर देहात में भी एक अपहरण का मामला सामने आया है. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां धर्मकांटा मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. सुराग न मिलने पर घरवालों ने उसका फोन मिलाया तो दूसरी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने उसे अगवा करने की बात कहकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कर मैनेजर की तलाश तेजी से शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है. यहां पुखरायां कस्बे धर्मकांटा पर सो रहे मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए. इस पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो दूसरी तरफ से किसी ने उनके अपहरण होने की बात कहकर 20 लाख की फिरौती मांगी है.
चौरा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसका भाई बृजेश कुमार गांव के पास हाईवे किनारे स्थित नेशनल धर्मकांटा में मैनेजर है. वह शुक्रवार की शाम घर से धर्मकांटा में ड्यूटी करने के लिए निकला था. लेकिन उसी समय धर्मकांटा मालिक गांव के ही जावेद भी पहुंच गए. वह रात 12 बजे घर चले आए थे. बृजेश धर्मकांटा के कमरे में अंदर से ताला लगाकर सो गया था. लेकिन कमरे के बाहर डेरापुर थाना क्षेत्र के गलुवापुर निवासी जेसीबी चालक रवि और हेल्पर गजनेर के तिलौची निवासी भोला भी सो रहे थे.