कानपुर देहात पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण - कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को कानपुर देहात जाएंगे. इस दौरान वह नए साल पर आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
प्रमोद कटियार, भाजपा विधायक.
कानपुर देहात:जिल में नए साल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करेंगे. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उप मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर भाजपा विधायक विनोद कटियार ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
- जिले के भोगनीपुर विधानसभा में बुधवार को 11 बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शिरकत करेंगे.
- यह पूरा कार्यक्रम प्रेमा देवी कटियार महाविद्यालय में रखा गया है.
- इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
- विनोद कटियार ने बताया कि डिप्टी सीएम कवि सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.
- अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से बने पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.
- उन्होंने बताया कि नए साल पर जिले के लोगों को बड़ी योजनाओं की सौगात मिल सकती है.