उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, कहा- अखिलेश यादव बोलते हैं ओवैसी की जुबान

कानपुर देहात पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब भी कुछ बोलते हैं तो वह हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के बोल होते हैं.

etv bharat
संबोधित करते डिप्टी सीएम

By

Published : Jan 1, 2020, 11:31 PM IST

कानपुर देहात: बुधवार को विधायक के जन्मदिन में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा सरकार ने नागरिकता देने का कानून बनाया तो कांग्रेस और सपा पार्टियों ने जमकर बवाल करवाया.

संबोधित करते डिप्टी सीएम.

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
कानपुर देहात पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश में नागरिकता देने का कानून बनाया तो कांग्रेस, सपा और भाजपा विरोधी पार्टियों ने पूरे देश में जमकर बवाल करवाया. साथ ही नमाज के बाद देश के मुसलमानों को मस्जिद के बाहर जमकर भड़काया और कहा कि यह कानून नागरिकता छीनने का है, देने का नहीं, जिसको लेकर देश में बवाल हुआ.

ओवैसी के बोल बोलते हैं अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोलते हुए कहा कि वह पहले केंद्र सरकार में कांग्रेस की सरकार का समर्थन कर रहे थे. उस समय भी जनगणना हुई थी, तब अखिलेश यादव कहां थे. पांच साल मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी अखिलेश बोलते हैं कि हम जनगणना का फॉर्म नही भरेंगे. इस तरह वह देश की जनता को क्या संदेश देगे. अखिलेश यादव के बोले गए बोल वह नहीं बोलते, बल्कि सब हैदराबाद से औवैसी बोलते हैं.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर देहात: डिप्टी सीएम ने दी नए साल में 37 परियोजनाओं की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details