कानपुर देहात :यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनपद कानपुर देहात में दो दिवसीय दौरे पर हैं. दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक औद्योगिक क्षेत्र रानियां पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'कानपुर देहात को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का सरकार का लक्ष्य है. यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिकीकरण हुआ है. उद्योग जगत में क्या समस्याएं हैं, यह जानने के लिए यहां पर बैठक कर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से कानपुर देहात में फैली अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. एक हफ्ते में रिजल्ट देखने को मिलेगा.'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, एक सप्ताह में दिखेगा जिले में परिवर्तन - यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर कानपुर देहात स्थित रानियां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की.
बता दें कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर देहात में दो दिवसीय दौरे पर थे, जो आज खत्म हो गया. शनिवार को दूसरे दिन डिप्टी सीएम रनिया स्थित कानपुर देहात पहुंचे. जहां पर उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर उद्योग को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'कानपुर देहात को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का सरकार का बड़ा लक्ष्य है, जिस लक्ष्य को हम सभी को मिलकर पूरा करना है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि कानपुर देहात में उद्योग को और कैसे मजबूत कर सकते हैं, इसको लेकर चर्चा हुई है. क्या-क्या समस्याएं हैं उसकी भी जानकारी एकत्र की गई है, जिन्हें जल्द ही जल्द दूर कराया जाएगा. कानपुर व कानपुर देहात की पहचान उद्योग से होती थी, उसे और मजबूत करने पर सरकार कार्य कर रही है. सरकार का लक्ष्य कानपुर देहात को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है.'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि 'जिला प्रशासन व विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी. समीक्षा बैठक में कुछ विभागों में कमियां पाई गई थीं. एक हफ्ते के अंदर दूर करने के निर्देश दिए हैं, भरोसा रखिए आप देखिएगा कि एक हफ्ते के अंदर बदलाव नजर आएगा. उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी. जो भी कमियां स्वास्थ्य विभाग में समीक्षा के दौरान पाई गई हैं उन्हें दूर करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा आप देखिएगा स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन आएगा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जल्द ही पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिले में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पदाधिकारी व विधायक अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित करेंगे और पार्टी के इस महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाएंगे.'
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा