कानपुर देहात: यूपी के बहुचर्चित बेहमई कांड का फैसला 18 जनवरी 2020 को आ सकता है. इस कांड के 38 साल बाद फैसला आने वाला है. ऐसे में पूरे देश की नजरें इस फैसले पर टिकी हुई हैं. उतर प्रदेश सरकार के DGC का कहना है कि अब कोई भी दलील बाकी नहीं है. 18 जनवरी 2020 को फैसला हो जाएगा.
38 सालों से चल रहा है मामला
14 फरवरी 1984 में कानपुर देहात के गांव बेहमई में फूलन देवी और उनके गैंग ने मिलकर एक साथ 20 लोगों को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार दी थी. वादी राजा राम ने सिकन्दरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. 38 सालों से मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में चल रही थी. लेकिन इस मामले में फैसले की आश से पीड़ितों में एक उम्मीद जगी है.