उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: 38 साल बाद बहुचर्चित फूलन देवी नरसंहार बेहमई कांड के फैसले की आई घड़ी - फूलन देवी

कानपुर देहात के बहुचर्चित बेहमई कांड का फैसला 18 जनवरी 2020 को आ सकता है. प्रदेश सरकार के DGC का कहना है कि अब कोई भी दलील बाकी नहीं है.

etv bharat
बेहमई कांड में कल आएगा फैसला.

By

Published : Jan 17, 2020, 8:53 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के बहुचर्चित बेहमई कांड का फैसला 18 जनवरी 2020 को आ सकता है. इस कांड के 38 साल बाद फैसला आने वाला है. ऐसे में पूरे देश की नजरें इस फैसले पर टिकी हुई हैं. उतर प्रदेश सरकार के DGC का कहना है कि अब कोई भी दलील बाकी नहीं है. 18 जनवरी 2020 को फैसला हो जाएगा.

बेहमई कांड में आएगा फैसला.

38 सालों से चल रहा है मामला
14 फरवरी 1984 में कानपुर देहात के गांव बेहमई में फूलन देवी और उनके गैंग ने मिलकर एक साथ 20 लोगों को एक लाइन में खड़ा करके गोली मार दी थी. वादी राजा राम ने सिकन्दरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. 38 सालों से मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में चल रही थी. लेकिन इस मामले में फैसले की आश से पीड़ितों में एक उम्मीद जगी है.

प्रदेश सरकार के डीजीसी ने दी जानकारी
प्रदेश सरकार के डीजीसी का कहना है कि इस मामले में अब कोई भी दलील नहीं बची है. 18 जनवरी की तारीख मुकर्रर है. उम्मीद है कि कोर्ट फैसला में फैसला सुना देगा.

यह भी पढ़ें- रेप मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details