उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता पर जानलेवा हमला, खेतों में भागकर बचाई जान - यूपी की खबरें

यूपी के कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हो गया. हमलावरों ने प्रतिनिधि की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. हमले के दौरान प्रतिनिधि ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

kanpur dehat news
मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

By

Published : Nov 26, 2020, 7:06 PM IST

कानपुर देहात:शादी समारोह में शामिल होने जा रहे समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष निर्देश यादव पर कुछ हमलावारों ने रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गदाईपुर बम्बी के पास फायरिंग कर दी. हमले में वे बाल-बाल बच गए. उनके साथियों ने हमले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंजी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गाड़ी से कूदकर खेतों में भागे
समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष निर्देश यादव ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने जा रहे थे. वह गदाईपुर बंबी के पास पहुंचे तो वहां पहले से एक बिना नम्बर की काली गाड़ी खड़ी थी. गाड़ी के पास ही 5-6 लोग खड़े थे. उनकी गाड़ी बंबी के पार हुई तो उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी गई. जान बचाने के लिए वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से कूदकर खेतों में भाग गए. फायरिंग में उनकी गाड़ी में दो गोलियां लगी हैं. इससे गाड़ी का शीशा भी टूट गया.

राजनीतिक कारणों से हमले का दावा
निर्देश यादव ने बताया कि उनकी पत्नी बिरहुन से जिला पंचायत सदस्य हैं. आशंका व्यक्त की कि राजनीतिक कारणों से उन पर ये हमला हुआ है. थाने में दी गई तहरीर में सपा नेता निर्देश यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव, लालू, देवी सिंह, दीपू निवासी कुरंगना आदि पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
रसूलाबाद प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि घटना संदिग्ध है. यह चुनावी रंजिश में की गई घटना भी हो सकती है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद हमलावरों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details