उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर गांव से बाहर फेंका शव - कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग

यूपी के कानपुर देहात में सोमवार को प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर दी. हत्या कर युवक का शव गांव के बाहर फेंक दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर गांव के बाहर फेंका शव
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर गांव के बाहर फेंका शव

By

Published : Mar 1, 2021, 7:50 PM IST

कानपुर देहातः एक ही थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में दो हत्याएं होने से सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तफ्तीश में पता चला कि दोनों हत्याएं प्रेम प्रसंग के चलते हुईं. पुलिस ने पहली हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे मर्डर में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

हत्या कर गांव से बाहर फेंका शव
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दो मर्डर हुए. पहला मर्डर रसूलाबाद कोतवाली के लक्ष्मणपुर गांव में हुआ. जहां 21 साल के मुकेश की लाश गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पड़ी मिली. मुकेश के शरीर पर चोटों के निशान थे. घरवालों ने हत्या करने का आरोप बगल के गांव में रहने वालों पर लगाया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गांव की लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस की माने तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकलकर सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का प्रेम प्रसंग बगल के गांव की लड़की से चल रहा था. जब उनके परिजनों को पता चला तो उन्होंने मेरे बेटे को मौत के घाट उतार दिया.

जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया की माने तो उनका साफ तौर से कहना है कि मुकेश की हत्या नजदीक के गांव में रहने वाले लोगों ने की है. मुकेश का प्रेम प्रसंग नजदीक के गांव की रहने वाली लड़की से चल रहा था. बहरहाल पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है. पुलिस ने मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details