उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - कानपुर देहात में मिला युवक का शव

कानपुर देहात जिले में घर से लापता युवक का शव पेड़ से लटकता शव मिला है. घटना जिले के रसूलाबाद कोतवाली की है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव.
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव.

By

Published : Jan 8, 2021, 8:52 PM IST

कानपुर देहात: जिले में शुक्रवार को लापता युवक का पेड़ से लटकता शव मिला है. युवक सुबह से ही अपने घर से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र की है.


जानकारी के अनुसार युवक मिठाई की दुकान चलाता था. वह शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. मृतक के पिता लालजी ने बताया कि बेटा शुभम सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई. इस दौरान उसका शव पेड़ से लटपता मिला. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि फोरेंसिक टीम व पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details