कानपुर देहात:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव उसके ही कमरे में पड़ा हुआ मिला. नवविवाहिता के शव मिलने की सूचना पड़ोस के रहने वाले लोगों ने परिजनों को दी. मृतका सोनी एक दिन ही पहले ही अपने मायके से ससुराल लौटी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कानपुर देहात: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव - कानपुर देहात में महिला का मिला शव
यूपी के कानपुर देहात जिले में एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जनपद कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के क्यूटरा गांव का है, जहां एक नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों ने बताया की मौत की वजह कुछ पता नहीं है. परिजनों ने बताया कि मृतका शनिवार को खुशी खुशी अपने मायके से आई थी. बताया जा रहा है कि रविवार को जब घर के सभी लोग खेत मे काम करने के लिए गए हुए थे. उसी समय नवविवाहिता का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद थाना पुलिस को भी इस कि सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.