उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता एंबुलेंस टेक्नीशियन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जांच में जुटी पुलिस - कानपुर देहात ताजा खबर

कानपुर देहात की शिवली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक एंबुलेंस टेक्नीशियन लापता हो गया था. वहीं आज उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लापता एंबुलेंस टेक्नीशियन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
लापता एंबुलेंस टेक्नीशियन का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

By

Published : Mar 20, 2021, 7:38 PM IST

कानपुर देहात: जिले की शिवली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक एंबुलेंस टेक्नीशियन गायब हो गया था. वहीं शनिवार को एंबुलेंस टेक्नीशियन का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला. जैसे ही ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ शव देखा तो इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान एंबुलेंस टेक्नीशियन के पद पर जिला अस्पताल में तैनात कन्हैयालाल के रूप में हुई है.

यह है मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर शुक्रवार को तकरीबन 4 बजे अकबरपुर के जिला अस्पताल में टेक्नीशियन के पद पर तैनात कन्हैयालाल रहस्य मय तरीके से गायब हो गया था. जिसकी तलाश साथी कर्मियों ने बहुत की थी पर उसका कुछ पता नहीं चल सका था. जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों के चलते कई टुकड़ों में 102 एम्बुलेंस सेवा के मेडिकल टेक्नीशियन का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है. मृतक जिला औरैया के बेला थाना क्षेत्र का रहने वाला था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में महिला ने लिपिक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस पूरे मामले का बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details