उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला होमगार्ड का शव - भोगनीपुर कोतवाली

यूपी के कानपुर देहात में एक होमगार्ड का शव पेड़ से लटकता मिला है. मृतक की तैनाती माती मुख्यालय कलक्ट्रेट में थी. मृतक के पत्नी के मुताबिक, वे मानसिक रूप से परेशान थे.

etv bharat
पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2020, 1:15 PM IST

कानपुर देहात: जिले में सोमवार को एक होमगार्ड का शव पेड़ पर लटकता मिला. वहीं मृतक के परिजनों ने आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से आत्महत्या किए जाने की बात बताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है. यहां सरवन नाम के होमगार्ड का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंचे कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. मृतक की पत्नी कमला देवी ने बताया कि पति होमगार्ड थे. उनकी तैनाती माती मुख्यालय कलक्ट्रेट में थी. ड्यूटी कम मिलने से वह परेशान रहते थे. बड़ी बेटी उर्मिला की बीमारी का इलाज करा रहे थे. इलाज में काफी पैसा खर्च किया. बावजूद इसके बेटी की मौत हो गई थी. वे मानसिक रूप से परेशान थे.

परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम खाना खाने के बाद वे घर से बाहर निकल गए थे. वापस न लौटने पर उनकी तलाश की गई. ग्रामीणों ने उनके फांसी पर लटकने की सूचना दी. चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details