उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकता हत्याकांड: पेड़ से लटका मिला आरोपी के पिता का शव - एकतरफा प्यार में युवती की हत्या

कानपुर देहात जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला काटकर हत्या के मामले में नया मोड सामने आया है. आरोपी के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी.

By

Published : Jan 13, 2021, 5:30 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला काटकर हत्या के मामले में बुधवार को नया मोड सामने आया. आरोपी के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के बलहरामऊ गांव में दो दिन पहले एकतरफा प्यार में युवक ने गांव के युवती की गला काटकर हत्या कर दी थी. बुधवार को मामले ने उस समय नया मोड आ गया, जब आरोपी के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे.

गांव में भारी पुलिस की तैनाती

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details