कानपुर देहात: जिले में एकतरफा प्यार में युवती की गला काटकर हत्या के मामले में बुधवार को नया मोड सामने आया. आरोपी के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के बलहरामऊ गांव में दो दिन पहले एकतरफा प्यार में युवक ने गांव के युवती की गला काटकर हत्या कर दी थी. बुधवार को मामले ने उस समय नया मोड आ गया, जब आरोपी के पिता का शव पेड़ से लटकता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे.