कानपुर देहातः जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गदासपुर गांव में शनिवार को चोरी के आरेापित युवक की तलाश में गए दारोगा ने एक महिला से बदसलूकी की थी. इस पर गांव की महिलाएं पुलिस से भिड़ं गईं थी. दारोगा ने गुस्से में एक महिला को जमीन पर गिराकर अमानवीय व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!.
दअरसल पूरा मामला है जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के दुर्गदासपुर गांव का. बताया जाता है कि दुर्गदासपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के यहां चोरी की घटना होने के बाद उन्होंने 7 जून को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें गांव के ही सुरजीत सिंह पर चोरी का संदेह जताया था. शनिवार को चौकी इंचार्ज पुखरायां महेंद्र सिंह चार पुलिस कर्मियों के साथ दुर्गदासपुर गांव में छानबीन करने गए थे. पुलिस ने गांव पहुंचने के बाद वहां मिले शिवम से आरेापित के घर के बावत पूछताछ की. आरोप है कि उसने साथ जाकर आरोपित का घर बताने से इनकार किया तो पुलिस ने उसके साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की.