उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की पिटाई मामले में अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा- भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं

कानपुर देहात में दारोगा द्वारा महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. अब यह मामला सियासी रूप ले चुका है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. यह मामला घोर निंदनीय है. वहीं एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Jul 18, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:05 AM IST

कानपुर देहातः जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गदासपुर गांव में शनिवार को चोरी के आरेापित युवक की तलाश में गए दारोगा ने एक महिला से बदसलूकी की थी. इस पर गांव की महिलाएं पुलिस से भिड़ं गईं थी. दारोगा ने गुस्से में एक महिला को जमीन पर गिराकर अमानवीय व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!.

दअरसल पूरा मामला है जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के दुर्गदासपुर गांव का. बताया जाता है कि दुर्गदासपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के यहां चोरी की घटना होने के बाद उन्होंने 7 जून को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें गांव के ही सुरजीत सिंह पर चोरी का संदेह जताया था. शनिवार को चौकी इंचार्ज पुखरायां महेंद्र सिंह चार पुलिस कर्मियों के साथ दुर्गदासपुर गांव में छानबीन करने गए थे. पुलिस ने गांव पहुंचने के बाद वहां मिले शिवम से आरेापित के घर के बावत पूछताछ की. आरोप है कि उसने साथ जाकर आरोपित का घर बताने से इनकार किया तो पुलिस ने उसके साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की.

जानकारी देते एसपी.

वर्दी के रौब में महिला की इज्जत करना भूल बैठे दारोगा, देखें वीडियो

बेटे को पिटता देख मां बचाने के बीच बचाव किया. इस पर दारोगा ने महिला की भी पिटाई करते हुए अमानवीय व्यवहार किया. महिला के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने प्रकरण में जांच का निर्देश दिए हैं. एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गांव में आरेातिप को पकड़ने गई पुलिस से गांव वालों व महिलाओं ने बदसलूकी की है. जबकि महिला ने दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं.

दारोगा द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सियासी हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि, 'उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!'.

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details