कानपुर :यूपी में दबंग शोहदों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला कानपुर देहात का है, जहां गांव के दबंग युवक ने घर में घुसकर 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ पुलिस थाने में तहरीर दे दी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
कानपुर देहात : छात्रा के साथ दबंग ने छेड़छाड़ की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दर्ज की FIR - कानपुर देहात की ताजा खबर
06:44 April 17
कानपुर देहात में छात्रा के साथ छेड़छाड़
पूरा मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 14 वर्षीय छात्रा अपने घर में अकेली थी. इसी बीच गांव का एक दबंग युवक घर में घुस आया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. युवक छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. उधर, जब पीड़ित छात्रा के परिजन घर पहुंचे तो उसे देखकर हक्के-बक्के रह गए. पीड़ित छात्रा ने पूरी घटना परिजनों को बताई. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी ट्यूटर गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
पीड़ित परिवार ने बताया कि उसका पूरा परिवार गेहूं की कटाई के लिए खेतों में गया हुआ था. उसकी बेटी घर में अकेली थी. तभी गांव का ही युवक इस मौके का फायदा उठाते हुए उसके घर में घुसा और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में राजपुर थानाध्यक्ष समर बहादुर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दे दी गई है और आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पीड़ित छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जनपद के महिला जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.