कानपुर देहात:जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में पेड़ गिरने से बाइक सवार एक सीआरपीएफ जवान देवकीनंदन की मौत हो गई. देवकीनंदन पेट्रोल डलवाकर घर की तरफ जा रहे थे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
कानपुर देहात: पेड़ गिरने से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में मंगलवार को रास्ते में पेड़ गिरने से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. लॉकडाउन के पहले से वह छुट्टी पर घर आए थे. इस समय उनकी तैनाती अनंतनाग कश्मीर में थी.
मामला जनपद कानपुर देहात के कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र कहिंजरी बनीपारा मार्ग का है. सिमरामऊ निवासी सीआरपीएफ जवान 35 वर्षीय देवकीनंदन बाइक में पेट्रोल भराने के लिए कहिंजरी की तरफ गए हुए थे. पेट्रोल पम्प से वापसी के समय अचानक से एक आम का पेड़ देवकीनंदन के ऊपर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में घायल को रसूलाबाद पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी होने पर पिता राधेश्याम, मां सरला देवी, भाई शेष नारायण, रवि, पत्नी ईशु व इकलौती बेटी त्रिशा अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि 19 फरवरी को देवकीनंदन अवकाश पर आए थे, लेकिन कोरोना व लॉकडाउन के कारण ड्यूटी पर नहीं गए. इस समय वह अनंतनाग कश्मीर में तैनात थे. रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस कहना है कि पेड़ गिरने से मौत हुई है.