कानपुर देहात: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोतवाली शिवली अंतर्गत पति के साथ बाइक से घर वापस जा रही महिला का अपहरण हो गया था. पति की सूचना पर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई थी. वहीं, महिला का शव बुधवार को झाड़ियों में पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस संदेह के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर निवासी रमन पाल अपनी सुसराल से मंगलवार देर रात पत्नी सरिता देवी और 3 वर्षीय बच्चे को लेकर घर के लिए निकला था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों सरिता देवी का अपहरण हो गया. अपहरण की जानकारी पुलिस को खुद पति रमन द्वारा दी गई थी. पुलिस ने पति रमन की सूचना के आधार पर पुलिस सरिता देवी की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान बुधवार को सरिता देवी का शव सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला. शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के साथ सरिता देवी के पिता भी पहुंच गए. सरिता देवी के पिता ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद रमन पर ही लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.