कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को एक गांव की किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने के मामले में सफलता मिली. पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था. भोगनीपुर कोतवाली पुलिस एक माह से इस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. कोतवाली पुलिस के हत्थे के गुरुवार को चढ़ गया.
कानपुर देहात में दलित युवती से रेप का मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर गुड़गांव निवासी नौशाद अली के खिलाफ नाबालिग से यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य आरोपों में 28 अगस्त को मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया गया था. इसके बाद से वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुखरायां पटेल चौक के पास से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार (Kanpur Dehat Dalit Girl Kidnapping and rape case) कर लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेजने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.