उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident: टेसू-झिंझिया की बारात में शामिल लोगों को कार ने रौंदा, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत - टेसू झिंझिया का विवाह

कानपुर देहात में परंपरा के अनुसार टेसू और झिंझिया के विवाह कार्यक्रम में शामिल एक बच्ची समेत 4 लोगों को कार ने रौंद (Kanpur Dehat Road Accident) दिया था. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:03 AM IST

कानपुर देहातः रूरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक गांव में शरद पूर्णिमा पर टेसू और झिंझिया के शादी समारोह में एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों का कानपुर नगर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां रविवार की रात 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कानपुर देहात में शरद पूर्णिमा पर टेसू और झिंझिया के विवाह के बाद लगन शुरू हो जाती है. ये कार्यक्रम हर साल हर गांव में आयोजित किया जाता है. टेसू और झिंझिया एक कपड़े के बनाए पुतले का नाम है. जिसका विवाह परंपरा के अनुसार ग्रामीण धूमधाम से करते हैं. इसी परंपरा को लेकर रूरा थाना क्षेत्र के भौंरा गांव में शनिवार रात रिंद नदी के पास टेसू और झिंझिया का विवाह आयोजन किया गया था. इस दौरान बारात में बड़ी संख्या में लोग पैदल शामिल होकर डांस कर रहे थे. गांव निवासी रामकली (55) अपनी नातिन हिमांशी (4) के साथ पहुंची थी. इसके अलावा उनकी देवरानी रामप्यारी (53) भी टेसू और झिंझिया का विवाह देख रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डांस कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में रामकली, हिमांशी, रामप्यारी और सविता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लोगों ने बैंड बाजा बंद कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद कार चलाक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया था.

रूरा थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में परंपरा के अनुसार टेसू और झिंझिया का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में एक कार ने 4 लोगों को रौद दिया था. रविवार की रात घायलों में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कार चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Badaun Road Accident: स्कूल वैन और बस की टक्कर, चार छात्रों और ड्राइवर की मौत

यह भी पढ़ें- Watch Video: अलीगढ़ में आमलेट खाने को लेकर कांवड़ियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details