कानपुर देहातः रूरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक गांव में शरद पूर्णिमा पर टेसू और झिंझिया के शादी समारोह में एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों का कानपुर नगर के अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां रविवार की रात 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कानपुर देहात में शरद पूर्णिमा पर टेसू और झिंझिया के विवाह के बाद लगन शुरू हो जाती है. ये कार्यक्रम हर साल हर गांव में आयोजित किया जाता है. टेसू और झिंझिया एक कपड़े के बनाए पुतले का नाम है. जिसका विवाह परंपरा के अनुसार ग्रामीण धूमधाम से करते हैं. इसी परंपरा को लेकर रूरा थाना क्षेत्र के भौंरा गांव में शनिवार रात रिंद नदी के पास टेसू और झिंझिया का विवाह आयोजन किया गया था. इस दौरान बारात में बड़ी संख्या में लोग पैदल शामिल होकर डांस कर रहे थे. गांव निवासी रामकली (55) अपनी नातिन हिमांशी (4) के साथ पहुंची थी. इसके अलावा उनकी देवरानी रामप्यारी (53) भी टेसू और झिंझिया का विवाह देख रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डांस कर रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में रामकली, हिमांशी, रामप्यारी और सविता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लोगों ने बैंड बाजा बंद कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं हादसे के बाद कार चलाक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया था.