उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में मकान का छज्जा गिरने से किशोरी की मौत, पांच घायल - कानपुर देहात की खबर हिंदी में

कानपुर देहात में मकान का छज्जा गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:23 AM IST

कानपुर देहातः जनपद में बुधवार देर शाम डेरापुर क्षेत्र के मौजपुर गांव में चेहल्लुम का जुलूस देखने के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायल बहनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव में हुआ. यहां पर बुधवार की देर शाम चेहल्लुम का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान जुलूस देखने के लिए गांव में ही इमाम चौक के पास स्थित सद्दाम के मकान के छज्जे पर कुछ महिलाएं बैठी थीं. अचानक मकान का जर्जर छज्जा भरभराकर गिर गया.

इस हादसे में पूर्व प्रधान शम्मी शाह की बेटी मुस्कान व आसमीन, अबरार की पुत्री अलसिफा, पत्नी उम्मेद अली, फरिदा और गुलफ्सा सईद मलबे में दब गईं. हादसे के तुरंत बाद लोगों ने मलबे से घायलों को निकाला और जिला अस्पताल ले गए. जिला अस्पताल में अलसिफा को ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने मृत घोषत कर दिया. वहीं, मुस्कान और आसमीन की हालत गंभीर होने के चलते कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों ने दोनों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां उपचार जारी है.

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डेरापुर एसडीएम शालिनी उत्तम ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना. डेरापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि छज्जा गिरने से किशोरी की मौत हुई है. इस हादसे में पांच अन्य भी घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है. हल्की बारिश होने के कारण चेहल्लुम का जुलूस रोक दिया गया था.

ये भी पढे़ंः कानपुर देहात में चाय में गिरी छिपकली, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी

ये भी पढे़ंः नाबालिग के साथ रेप कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details