कानपुर देहातः जनपद में बुधवार देर शाम डेरापुर क्षेत्र के मौजपुर गांव में चेहल्लुम का जुलूस देखने के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायल बहनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के मौजपुर गांव में हुआ. यहां पर बुधवार की देर शाम चेहल्लुम का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान जुलूस देखने के लिए गांव में ही इमाम चौक के पास स्थित सद्दाम के मकान के छज्जे पर कुछ महिलाएं बैठी थीं. अचानक मकान का जर्जर छज्जा भरभराकर गिर गया.
इस हादसे में पूर्व प्रधान शम्मी शाह की बेटी मुस्कान व आसमीन, अबरार की पुत्री अलसिफा, पत्नी उम्मेद अली, फरिदा और गुलफ्सा सईद मलबे में दब गईं. हादसे के तुरंत बाद लोगों ने मलबे से घायलों को निकाला और जिला अस्पताल ले गए. जिला अस्पताल में अलसिफा को ईएमओ डॉ. श्रीप्रकाश ने मृत घोषत कर दिया. वहीं, मुस्कान और आसमीन की हालत गंभीर होने के चलते कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों ने दोनों को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां उपचार जारी है.