उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी ने की युवक की हत्या, शव घर के अंदर फेंका, परिजनों को सुबह पता चला - Kanpur Dehat Crime News

कानपुर देहात में एक युवक की उसके पड़ोसियों ने मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder Cutting with Axe) कर दी. इस मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 4:09 PM IST

पीड़ित और एएसपी ने बताया.

कानपुर देहात:जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां मामूली विवाद में एक युवक की दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर फेंक दिया. मंगलवार की सुबह शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भज्जापुर गांव निवासी विनोद कुमार यादव का अपने पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर सोमवार की देर रात विवाद हो गया. विवाद के बाद विनोद अपने घर के अंदर सोने चला गया. रात में अधिक सर्दी की वजह से विनोद आग जलाकर ताप रहा था. इसी दौरान पड़ोसियों ने विनोद पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. विनोद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के अंदर ही छोड़कर दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर परिजन दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी देख परिजनों ने तुरंत घर का दरवाजा खोला. यहां कमरे में विनोद का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक विनोद के चचेरे भाई ने राम मोहन यादव ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि विनोद की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले मोहर सिंह ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर की है. सूचना पर पहुंचे एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि एक युवक का शव खून से लथपथ उसके घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सांसद दिनेश लाल यादव बोले- विपक्ष ईवीएम का रोना रोता रह जाएगा, जो बचे किले हैं वह भी ढह जाएंगे

यह भी पढ़ें- कुर्की नोटिस देने गयी पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंगः सिपाही की गोली मारकर हत्या, हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details