कानपुर देहात:जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां मामूली विवाद में एक युवक की दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर फेंक दिया. मंगलवार की सुबह शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भज्जापुर गांव निवासी विनोद कुमार यादव का अपने पड़ोसियों से मामूली बात को लेकर सोमवार की देर रात विवाद हो गया. विवाद के बाद विनोद अपने घर के अंदर सोने चला गया. रात में अधिक सर्दी की वजह से विनोद आग जलाकर ताप रहा था. इसी दौरान पड़ोसियों ने विनोद पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. विनोद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के अंदर ही छोड़कर दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर परिजन दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजे में बाहर से कुंडी लगी देख परिजनों ने तुरंत घर का दरवाजा खोला. यहां कमरे में विनोद का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.