उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में नकाबपोश बदमाशों ने ठेके से लूटी शराब और नकदी - कानपुर देहात की खबरें

कानपुर देहात में बदमाशों ने देर रात शराब ठेके पर धावा बोलकर शराब की पेटियां और नकदी लूट ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 8:25 AM IST

Updated : Sep 18, 2023, 10:21 AM IST

कानपुर देहातःजनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देशी शराब ठेके पर धावा बोलकर बदमाशों ने 50 हजार रुपए नकद और 10 पेटी शराब लूट ली. बदमाशों ने सेल्समैन को भी जमकर पीटा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

छानबीन में जुटी पुलिस.

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव जसापुर स्थित देसी शराब ठेके का है. यहां पर सेल्समैन जूरिया निवासी सुमित कुमार पांडेय रात दस बजे ठेका बंद करके बाहर सो रहे थे. उनके मुताबिक रात करीब दो बजे नकाबपोश पांच बदमाशों ने ठेके पर धावा बोल दिया. सेल्समैन के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की और दुकान में रखे 50 हजार रुपये व 10 पेटी देसी शराब लूट ली.

जब सेल्समैन ने विरोध जताया तो उसके सिर पर भारी चीज से बदमाशों ने वार कर दिया. इससे वह बेहोश हो गया. इसी बीच उधर से निकल रहे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को सीएचसी पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

जुरिया गांव निवासी ठेका संचालक विवेक कुमार ने जानकारी दी कि ठेके में दो दिन की बिक्री का रुपया रखा हुआ था. बदमाशों ने सेल्समैन सुमित को लाठी डंडों से पीट कर चाभी छीन ली और इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाश ऑटो और बाइक से आए थे.

इस बारे में थानाध्यक्ष मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर शराब ठेके की जांच की गई है. वहां पर शराब का स्टॉक रजिस्टर देखा गया तो चार दिन की बिक्री का ब्योरा दर्ज नहीं था. लूट की घटना अभी संदिग्ध है लेकिन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मामले में ठेके के संचालक विवेक कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को संदिग्ध माना है. साथ ही पुलिस ने सेल्समैन, ठेका संचालक सहित करीब छह लोगों के नंबर को सर्विलांस पर लगाया है. मंगलपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जसपुरा गांव स्थित देशी शराब ठेका जंगल के करीब है, जिसके चलते यहां तक पुलिस को पहुंचने में मुश्किल होती है. घटना के वक्त देर रात पुलिस गश्त के लिए वहां पहुंची थी.

ये भी पढ़ेंः Watch: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ेंः पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

Last Updated : Sep 18, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details