कानपुर देहात:जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घर वालों से नाराज होकर एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों का शव जंगल में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के पिता ने लड़के के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को उसकी 14 साल की पुत्री घर से लापता हो गई थी. युवतीके पिता ने औरैया के थाना मंगलपुर के एक गांव निवासी छोटू के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. किशोरी के पिता ने इस एफआईआर में आरोपी का मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया था. पुलिस फोन नबंर और सर्विलांस के आधार पर युवक की तलाश कर रही थी. वहीं, गुरुवार को दोनों का शव मूसानगर थाना क्षेत्र के मूसानगर जंगल में पाया गया.
किशोरी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर सर्विलांस से आरोपी को पकड़ने की कोशिश करती तो उनकी लोकेशन ट्रेस हो जाती. इससे दोनों आसानी से मिल जाते. लेकिन भोगनीपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. परिजनों ने बताया कि उन्हें कुछ माह पहले किशोरी के प्रेम संबंध की जानकारी मिली थी. इससे किशोरी पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान वह अपने प्रेमी से बात नहीं कर पाती थी. इसी वजह से दोनों ने घर से भागने का फैसला किया होगा.