कानपुर देहात: कोतवाली शिवली क्षेत्र के प्रतापपुर उदैत गांव में बहनोई ने फावड़े से (murder with shovel) काटकर साले की बेहरहमी से हत्या कर दी. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सोमवार देर रात शव गांव से दूर खेत में बने मुर्गी फार्म हाउस में पड़ा हुआ मिला. रात में ही सूचना पर अफसरों ने पहुंच कर घटना स्थल पर छानबीन की. बिठूर का रहने वाला मृतक विश्वनाथ पांच महीने से अपने बहनोई के घर पर ही रह रहा था. पत्नी की मौत के बाद वह अकेल पड़ गया था. फिलहाल, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पांच महीने पहले बहनोई राकेश के यहां विश्वनाथ आया था. प्रथम दृष्टया पुलिस की छानबीन में ये भी सामने आया है कि विश्वनाथ अपनी बहन को बहनोई राकेश के खिलाफ भड़काता रहता था. इससे घर में आए दिन विवाद होने लगा था. सोमवार को भी उसने ऐसा ही किया था. इसके बाद शाम को वह खेत में बने मुर्गीफार्म में सोने चला गया. लेकिन, रात में वहां पहुंचकर जीजा राकेश ने फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढे़-फार्म हाउस पर सोते समय धारदार हथियार से वारकर दो दोस्तों की हत्या, बचाने आए नौकर को भी मारी गोली